गिरिराज सिंह ने भी किया निजी क्षेत्र में आरक्षण का विरोध

0
1986
-- Advertisements --

पटना : भाजपा के सांसद सीपी ठाकुर के बाद अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी दबे स्वर से ही सही इस सिस्टम इसका विरोध किया है. बांका के बौंसी में जब गिरिराज से जब इस मसले पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर हो रही नई बातों के बारे में मुझे कोई विशेष जानकारी नहीं है लेकिन मेरा मानना है कि कोई भी नया चीज लागू करने के पहले कई पहलुओं का ख्याल रखना चाहिये.

गिरिराज ने कहा कि कोई भी नई चीज को सामाजिक सामंजस्य के साथ लागू करने पर ही इसका समाज पर बेहतर ढ़ंग से प्रभाव पड़ता है और ये सामाजिक समरसता भी बढ़ाती है. इससे पहले सोमवार को ही आउटसोर्सिंग में आरक्षण का विरोध करते हुए कुछ युवाओं ने प्रदेश भाजपा कार्यलय पहुंचने के बाद सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के विरोध में जमकर नारेबाजी की थी.

खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बताते हुए इन युवाओं का कहना था कि अगर अब प्राईवेट सेक्टर में भी आरक्षण व्यवस्था लागू होगी तो वो कहां जाएंगे. विरोध करने वाले युवा कुछ देर तक भाजपा दफ्तर के प्रवेश द्वार पर धरने पर भी बैठे.

थोड़ी देर बाद भाजपा कार्यालय से युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल को प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी से मिलवाने ले जाया गया. भाजपा नेताओं ने उनकी बात गौर से सुनकर कहा कि उनका हक आरक्षण की वजह से नहीं मारा जाएगा.

-- Advertisements --