हम (से.) युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार ने कुलभूषण जाधव के फाँसी की सजा का किया निन्दा

0
3046
-- Advertisements --

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ,हम (से. ) के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा बिहार के जहानाबाद के घोसी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री राहुल कुमार ने कुलभूषण जाधव के मामले को गंभीरता से लिए जाने की जरूरत बतायी और कहा कि पाकिस्तान जो इस तरह की गिरी हुई हरकत कर रहा है उसकी इन हरकतों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेनकाब किए जाना चाहिए . श्री राहुल कुमार ने कहा कि जाधव की जान बचाना हम सब की जिम्मेदारी है. पाकिस्तान की अदालत बिना सबूत के सजा देती है.
नौ सेना के सेवानिवृत अधिकारी कुलभूषण जाधव के ट्रायल मे पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन किया है । न कोई तारीख दिया गया और न कोई ट्रायल का स्थान बताया गया। अगर कुलभूषण को मौत की सजा दी जाती है तो यह हत्या होगी. राहुल कुमार ने कहा कि जिस तरह से चंदू चव्हाण को भारत सरकार बापस लेकर आयी थी उसी तरह से मैं भारत सरकार से दरख्वास्त करता हूँ कि कुलभूषण जाधव को भी वापस लाया जाना चाहिए.

-- Advertisements --