पटना: भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात से पटना पहुँची हैं वे पहली बार बिहार आयी हैं।
पटना के जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर जशोदा बेन का तैलिक साहू समाज के लोगों द्वारा फूल-माला व दीप से स्वागत किया गया। जशोदा बेन अगले तीन दिन तक बिहार में ही निवास करेंगी । हवाई अड्डे से तैलिक शाहू समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने वे मौर्या होटल गईं, एयरपोर्ट पर जशोदा बेन के लिए जिंदाबाद के नारे भी खूब लगे।
उसके बाद जशोदा बेन का अगला कार्यक्रम बेगूसराय का है , वहां भामाशाह की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगी। वहीं, उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बाद में बेगूसराय से वापस लौटने पर उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा।
जशोदाबेन के भाई, प्रवीण चंद्र मोदी उर्फ अशोक मोदी, जो बिहार की यात्रा पर आए हैं, ने अपनी बहन को बलिदान और तपस्या के प्रतीक के रूप में बताया। उन्होंने कहा, “प्रधान मंत्री मोदी देश की सेवा कर रहे हैं और लोग उनके साथ हैं”।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले, जशोदाबेन ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंदिरों का दौरा किया था और वहां मंदिरों में पूजा अर्चना की थी। पिछले हफ्ते, वह तेलंगाना में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा का उद्घाटन करने के लिए वहां गए थे और वहां एक स्थानीय नागा मंदिर में भी पूजा की थी।