पीएम मोदी का बिहार दौरा आज, 3,769 करोड़ के परियोजनाओ का करेंगे शिलान्यास

0
947
-- Advertisements --
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिन के दौरे पर बिहार को कई सौगात देने जा रहे हैं।प्रधानमन्त्री  पटना और मोकामा में कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे , बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद मोदी और नीतीश कुमार पहली बार मंच भी साझा करेंगे। कभी पीएम मोदी के साथ दूरी बनाकर रखने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बार पीएम मोदी के बिहार दौरे में पल-पल साथ रहेंगे।

पीएम मोदी आज सुबह पटना यूनिवर्सिटी के सौ साल पूरे होने पर शताब्दी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंच रहे हैं। पटना के अलावा प्रधानमंत्री मोकामा भी जाएंगे और कई परियोजनाओं का ऐलान करेंगे।

बिहार में प्रधानमंत्री मोदी

  • 10:40 बजे – पटना एयरपोर्ट पर आगमन
  • 11.00 बजे – पटना साईंस कॉलेज रवानगी
  • 11-12:15 बजे – साइंस कॉलेज में कार्यक्रम
  • 1:15 बजे – पीएम मोदी का मोकामा आगमन
  • 1:25-2.30 बजे – NH की परियोजनाएं लॉन्च करेंगे
  • 2:40 बजे – मोकामा से पटना के लिए रवानगी
  • 3:20 बजे – दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे

पीयू के समारोह से निकलकर प्रधानमंत्री मोकामा जाएंगे। वहां केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के औंटा-सिमरिया पथ को चार लेन किए जाने, छह लेन वाले गंगा सेतु के निर्माण और बख्तियारपुर-मोकामा पथ को चौड़ा कर चार लेन बनाने सहित चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित रहेंगे। इन कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री अपराह्न 3.15 बजे पटना हवाईअड्डे पहुंचेंगे और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

पीएम का दिवाली में बिहार को गिफ्ट

  • पटना विश्विद्यालय के शताब्दी समारोह में भाषण देंगे
  • मोकामा में 5044 करोड़ के प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे
  • मोकामा में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत सीवेज प्रोजक्ट की आधारशिला रखेंगे
  • मोकामा में 734 करोड़ की 4 सीवेज प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे
  • बेउर और करमालीचाक के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की आधारशिला रखेंगे
  • बेउर सीवर सिस्टम, सीवर नेटवर्क, सादीपुर के सीवर नेटवर्क की आधारशिला रखेंगे
  • मोकामा में 3031 करोड़ की 195 किमी लंबे चार NH प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे
  • अंटा सिमारिया सेक्शन के NH 31 का 4 लेन निर्माण, गंगा सेतू के 6 लेन का निर्माण
  • बख्तियारपुर-मोकामा सेक्शन के NH 31 के 4 लेन का निर्माण
  • महेशखुंट-सहरसा-पूर्णिया सेक्शन के NH 107 का 2 लेन का निर्माण
  • बिहारशरीफ-बारबिघा-मोकामा सेक्शन के NH-82 का 2 लेन का निर्माण
  • प्रधानमंत्री मोदी मोकामा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस महानिदेशक पी़ क़े ठाकुर ने पुलिस मुख्यालय में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, पटना से मोकामा तक 3500 से ज्यादा अतिरिक्त पुलिसकर्मियों के साथ -साथ CRPF को तैनात किया गया है।

-- Advertisements --