बिहार सरकार के राज्य पर्यटन विकास निगम ने टूर पैकेज का शुभारंभ किया है ये टूर पैकेज शनिवार एवं रविवार के लिए होगा . इस टूर में पटना से पावापुरी और फिर पावापुरी से ककोलत की यात्रा तय की जाएगी वो भी एक दिन में .
शनिवार को राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री अनिता देवी ने पर्यटन निगम मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया. इस यात्रा के पहले दिन 41 यात्रियों के साथ बस की सभी सीटें बुक थी .
पर्यटन मंत्री अनीता देवी ने कहा कि हमलोग इस सेवा की शुरूआत कर रहे हैं और अगर यह सफल रहा तो इसे इस सेवा का और विस्तार किया जाएगा. यह यात्रा प्रत्येक शनिवार, रविवार और बाद में अन्य अवकाश के दिन संचालित किया जाएगा. इस यात्रा में पटना से पावापुरी की दूरी 3 घंटे और पावापुरी से ककलोत की दूरी 2 घंटे में तय की जाएगी. बस ककोलत जलप्रपात 12 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी और यात्रियों को यहां 1 से 4 बजे तक घूमने का मौका दिया जाएगा.
इस पैकेज टूर की यात्रा सुबह 7 बजे प्रारंभ होकर शाम 8 बजे वापस पटना आकर खत्म हो जाएगी. इस पैकेज टूर के लिए प्रति व्यक्ति 350 रुपये किराया रखा गया है. यात्रियों को इस यात्रा में एक बोतल सीलबंद पानी और एक समाचार पत्र की सुविधा दी जाएगी.
फिलहाल इस पैकेज टूर की यात्रा शनिवार और रविवार को चलाए जाने की योजना है लेकिन बाद में अन्य छुट्टियों औ सामान्य दिनों में भी इसका परिचालन करने की योजना है.