युवा राजद और पुलिस एक बार फिर से आमने सामने, कई कार्यकर्ता हुए घायल

0
1292
-- Advertisements --

पटना (बिक्रमादित्य): प्रदेश युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पटना में राजभवन मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस के साथ झड़प हो गई। झड़प में कई राजद कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी घायल हो गए। राजद कार्यकर्ता सृजन घोटाला व भ्रष्टाचार के खिलाफ राजभवन मार्च निकाल रहे थे। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर ही रोक दिया।
युवा राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल एवं प्रदेश युवा राजद अध्यख मो. कारी सोहैब के नेतृत्व में गर्दनीबाग से राजभवन मार्च निकाला गया। मार्च में शामिल राजद नेताओं व कार्यकर्ता आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने रोकना चाहा जिसमें वो उलझ गए। इसमें कई राजद कार्यकर्ता व पुलिसकर्मी घायल भी हुए।


मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बुलो मंडल ने राज्य सरकार पर जमकर आरोप लगाया। श्री मंडल ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है और बिहारी अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर रही है।
उन्होंने सृजन घोटाले की अबतक की जांच को सीबीआई से सार्वजनिक करने की मांग की। उन्होंने बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर बांध निर्माण में अनियमितता के आरोपों की जांच हाईकोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में कराने की भी मांग की। प्रदेश राजद अध्यक्ष् डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने सृजन घोटाले की तुलना मध्यप्रदेश के व्यापम घोटाले से की।

मो. कारी सोहैब ने सृजन मामले की सीबीआई जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में कराने की मांग की। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने राजभवन मार्च के दौरान लाठीचार्ज का कड़ा निंदा किया है !

-- Advertisements --