पटना में सड़क दुर्घटना में एक की मौत , एक घायल

0
1344
-- Advertisements --

पटना  के कनपा में सड़क दुर्घटना  में एक की मौत हो गयी . प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कार्पियो का ड्राईवर ने गाड़ी का संतुलन  खो दिया जिसकी वजह से स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा गई. बिट्ठल जी जो स्कॉर्पियो मालिक बताये जा रहे हैं उनकी मौत घटना  स्थल पर ही  हो गई. वह अमहरा के बताये जा रहे है. गाड़ी का चालक  भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है , जिसे अस्पताल में बेहतर उपचार के लिए भर्ती कराया गया है . घटना रानीतालाब थाना के एन एच 98 पर कोइरी कनपा गांव के समीप हुई..प्राप्त जानकारी के अनुसार  स्कार्पियो शराब से भरा हुआ था. पुलिस ने शराब को कब्जे में ले लिया है… तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

-- Advertisements --