पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रविवार को आरोप लगाते हुए कहा की मोदी खुद को भगवान राम दिखाना चाहते हैं, तानाशाह बनना चाहते हैं मोदी , जिससे अंततः सारी व्यवस्था नष्ट हो जाएगी।
उक्त बाते लालू ने प्रेस वार्ता के दौरान बातचीत में कहीं। उन्होंने इस दौरान कश्मीर में पथराव से लेकर, पाकिस्तान और आम आदमी पार्टी (आप) के अंरूरुनी उठापटक को लेकर भी बात की। लालू इतना पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा , ‘ मोदी खुद राम बनना चाहते हैं और लोगों से कहा रहा है की सब हनुमान बन जाओ मोदी जी चाहते हैं कि लोग बिना कोई सवाल किए उनकी हर बात सुनें। हमारा मानना है की मोदी के शासन में देश विकास नहीं कर पाएगा और न ही सुरक्षित रह पाएगा।’
वहीं, UPA सरकार के दौरान रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद ने कहा की , ‘मोदी ने कहा था कि नोटबंदी के बाद कश्मीर में पथराव की घटना और नक्सलियों सब कमजोर पड़ जाएंगे । बावजूद इसके मंहगाई बढ़ना जारी है। बेरोजगारी और साम्प्रदायिकता भी बढ़ रही है।’
लालू ने आगे कहा कि मोदी ने कहा था कि हर सांसद एक गांव को गोद लेंगे और इसके विकास में योगदान देंगे, लेकिन इस दिशा में भी कुछ नहीं हुआ है। लालू ने इस दौरान पाकिस्तान के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी जब से तब सत्ता में आई है, पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले कर रहा है। यह सरकार अपनी जनता के बारे में नहीं सोचती है।’
बाद में , उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) में चल रहे उठापटक के बारे में कहा कि कपिल मिश्रा को पार्टी से केजरीवाल ने हटा दिया तो वह केजरीवाल पर आरोप लगा रहा है ।लालू ने कहा, ‘कपिल मिश्रा जिस थाली में खाया उसी में छेद कर रहा है उसने तब यह क्यों नहीं किया जब वह पार्टी का हिस्सा था ? अगर वह आप में भ्रष्टाचार को लेकर कुछ जानते था तो उसे तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को देनी चाहिए थी।’