टकराव के वातावरण से ऊपर उठना है तो पुरे देश में शराब बंदी होनी चाहिए : नितीश कुमार

0
1307
-- Advertisements --

बिहार में शराब बंदी को सब जाती धर्म का सहयोग प्राप्त है , देश में टकराव के वातावरण से ऊपर उठना है तो देश में शराब को बंद कर दीजिये ये उक्त बाते बिहार के मुख्यमंत्री  नितीश कुमार मुंबई में एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे !

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग किसी पर निर्भर नहीं होता है. किसी पर बोझ नहीं होता हैं. बिहार के लोगों की वजह से दुसरों को नौकरियां भी मिलती है. उन्होंने कहा कि बिहार का आदमी अपने ज्ञान और क्षमता से अपनी पहचान बनाता है.

नीतीश ने कहा कि देश में चारों तरफ बिहारी काम कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि बिहारियों के बिना लोगों का काम नहीं चल सकता है. कुछ लोगों ने बिहार दिवस मनाने का यहां पर विरोध किया था. अब उनका दिमाग भी ठंडा हो गया. इसी तरह का कार्यक्रम कीजिए, हमें आने में ख़ुशी होगी.

उन्होंने कहा कि बिहार में काम हुआ है, लेकिन हमने न तो इसका प्रचार नहीं किया और न ही इसकी जरूरत महसूस की. हम प्रचार नहीं करते हैं, जबकि दूसरे लोग खूब प्रचार करते हैं. लोगों को अब फ़र्क पता चल गया हैं. हम किसी की नकल नही करते हैं. काम से लोगों को विकास पता चलता है.

बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि न्याय के साथ विकास हो. विकास का फायदा हर किसी को मिलना चाहिए. विकास अंतिम पायदान तक पहुंचना चाहिए और सब क्षेत्र का विकास होना जरुरी हैं.

-- Advertisements --