मैं अपने बेटों को गरीब देखना नहीं चाहता : लालू यादव

0
922
-- Advertisements --

भारतीय जनता पार्टी ने लालू के दोनों बेटों पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए हैं और ऐसे ही आरोपों के चलते चुनाव लड़ने की पाबंदी झेल रहे राजद सुप्रीमो अपने बेटों के बचाव में उतर आए हैं. रविवार को लालू यादव ने माना कि पटना के पास जिस जमीन पर बिहार का सबसे बड़ा मॉल बन रहा है उसमें राबड़ी देवी के अलावा तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की भी हिस्सेदारी है.

अपने सफाई में लालू ने क्या कहा ?
लालू यादव का कहना था कि उनके परिवार को कारोबार करने का पूरा हक है और वो नहीं चाहते कि उनके बेटे गरीबी में जिंदगी बिताएं. 2 एकड़ के इस प्लॉट की कीमत करीब 60 करोड़ है और इसमें 500 करोड़ की लागत से मॉल बनाने का काम राजद के ही राज्यसभा सांसद प्रेम गुप्ता कर रहे हैं. लालू यादव ने बताया, ‘ निर्माणाधीन मॉल में आधी हिस्सेदारी बिल्डर की है जबकि बाकी आधा शेयर उनकी LARA नाम की कंपनी का है. ये नाम लालू और राबड़ी के नाम के पहले अक्षरों को मिलाकर बनाया गया है.

बीजेपी का क्या है आरोप ?
पिछले हफ्ते भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के सीनियर नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया था कि बिहार की नीतीश कुमार की सरकार ने ये जमीन गैर-कानूनी तरीके से लालू यादव के परिवार को सौंपी थी. उनके के मुताबिक साल 2008 में जब लालू रेल मंत्री थे, तब हर्ष कोचर नाम के व्यवसायी को पुरी और रांची में रेलवे के लिए 2 होटल लीज पर चलाने का ठेका मिला था. लेकिन इस ठेके से पहले कोचर ने ये विवादित प्लॉट प्रेम गुप्ता को बेचा था. बीते सालों में कंपनी में ऐसे बदलाव किए गए जिनके चलते LARA कंपनी में सिर्फ लालू के बेटे और पत्नी ही निदेशक बचे रह गए. भाजपा की मानें तो लालू के बेटे मॉल के प्रोजेक्ट के लिए बेनामी लेनदेन का सहारा ले रहे हैं.

दोनों बेटों ने घोषित नहीं की संपति?
सुशील मोदी ने सवाल पूछा था कि लालू यादव के दोनों बेटों ने अपनी घोषित जायदाद में इस प्लॉट का जिक्र क्यों नहीं किया था? उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि पटना के चिड़ियाघर ने तेज प्रताप यादव के कब्जे वाली जमीन से 44 लाख में मिट्टी खरीदी थी. इसके बाद नीतीश सरकार ने मामले की जांच का आदेश दिया था.

-- Advertisements --