लालू ने कसा BJP पर तंज, गई जवानी फिर न लौटी, चाहे घी मलीदा खाओ

0
2503
-- Advertisements --

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि BJP की जवानी अब चली गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी।

लालू यादव शुक्रवार को अपने पुराने अंदाज में नजर आए और BJP पर जमकर बरसे। इनकम टैक्स द्वारा उनके परिवार से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए लालू ने अपने खास अंदाज में BJP पर तंज कसते हुए कहा, ‘गई जवानी फिर न लौटी, चाहे घी मलीदा खाओ।’

लालू ने कहा कि वही BJP हम पर आरोप लगा रहा है , जिसने अरबों- खरबों रुपये लूटे हैं। इसके साथ ही लालू ने कहा, ‘लालू ने अब अंगद की तरह पैर टिका दिया है। अब BJP को दिल्ली से हटाकर ही दम लेंगे। मोदी सरकार ने तीन साल में इतने गुनाह किए हैं कि वह पांच साल भी पूरे नहीं कर पाएगी।’

राजद सुप्रीमो ने कहा कि पटना में आगामी 27 अगस्त को समान विचारधारा वाली पार्टियों की प्रस्तावित रैली से BJP डर गई है, तभी उन्हें परेशान करने के लिए आयकर विभाग और अन्य माध्यमों का सहारा ले रही है। इस बारे में लालू ने कहा, ‘हम लोग 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में रैली करेंगे, यह रैली ‘मोदी भगाओ, देश बचाओ’ रैली होगी।’

लालू ने कहा कि हमने कुछ भी गलत नहीं किया है. ये सब मुझे बदनाम करने की बीजेपी की साज़िश है. जांच से हमें कोई डर नहीं है. छापेमारी को लेकर लालू ने कहा कि 22 जगह छापेमारी कहां हुई, बताइए? 22 जगह छापे की बात से मेरी इमेज को नुकसान हुआ है. आज लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करके बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया है कि बीजेपी और आरएसएस के लोगों सुनो, चाहे मेरी जो भी स्थिति हो, लालू तुमको दिल्ली की कुर्सी से उतारेगा.. मैं साफ-साफ कह रहा हूं कि मुझे धमकाने की हिम्मत मत करो.

 

इसके बाद भी लालू ने ट्वीट किया- छापा..छापा…छापा…छापा..छापा…किसका छापा? किसको छापा? छापा तो हम मारेंगे 2019 में। मैं दूसरों का हौसला डिगाता हूँ, मेरा कौन डिगाएगा?

 

उन्होंने एक और ट्वीट किया है कि अचक डोले..कचक डोले..खैरा-पीपल कभी ना डोले (मतलब मुझे कोई डिगा नहीं सकता). अंगद की तरह पैर गाड़ के खड़ा हूं, BJP को चैन से नहीं रहने दूंगा.

 

गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को बिहार की राजनीति में हलचल मच गई थी जब लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया था कि बीजेपी को नए अलायंस पार्टनर्स मुबारक हों. लालू झुकने और डरने वाला नहीं है. जब तक आख़िरी सांस है फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूंगा. इस ट्वीट के बाद लगा कहीं गठबंधन खतरे में तो नहीं है लेकिन इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही लालू यादव ने अपने इसी ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि ज़्यादा लार मत टपकाओ, गठबंधन अटूट है. अभी तो समान विचारधारा के और दलों को साथ जोड़ना है. मैं बीजेपी के सरकारी तंत्र और सरकारी सहयोगियों से नहीं डरता. RSS-BJP को लालू के नाम से कंपकंपी छूटती है. इनको पता है कि लालू इनके झूठ, लूट और जुमलों के कारोबार को ध्वस्त कर रहा है तो दबाव बनाओ.

-- Advertisements --