चारा घोटाला मामला में लालू यादव, जगन्नाथ मिश्रा सीबीआई अदालत में हुए पेश

0
1207
-- Advertisements --

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और जगन्नाथ मिश्रा शुक्रवार को चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए. लालू प्रसाद यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि “मेरा न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, जब भी मुझे बुलाया जाएगा मैं अदालत में पेश हो जाऊंगा.”

लालू देवघर जिला कोषागार और डोरंडा रांची कोषागार से रुपयों की अवैध निकासी व धोखाधड़ी करने के दो मामलों में पेश हुए. जबकि जगन्नाथ मिश्रा CBI अदालत में देवघर मामले में पेश हुए. लालू को देवघर कोषागार से 95 लाख रुपये धोखाधड़ी से निकालने के मामले में सम्मन जारी किया गया था.

उन्हें सम्मन तब जारी किया गया जब सर्वोच्च न्यायालय ने झारखंड उच्च न्यायालय के फैसले को दरकिनार करते हुए कहा था कि अलग-अलग मामलों में आरोपी लालू और अन्य को अलग-अलग मामलों का सामना करना पड़ेगा. गौरतलब है कि चारा घोटाले से संबंधित पांच में से एक मामले में लालू को दोषी ठहराया गया है और उन्हें पांच साल जेल की सजा सुनाई गई है.

-- Advertisements --