लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करना छात्रों का काम : वैज्ञानिक किशोर भारती

0
1387
-- Advertisements --

जहानाबाद(अनीश कुमार ): मगध क्षेत्र में शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे शंकर सिंह मेमोरियल ट्रस्ट की एक शाखा मगध ज्ञान दर्पण संस्था के पहल पर जहानाबाद के सोनवां ग्राम के लाल सिंगापुर से युवा वैज्ञानिक किशोर भारती ने पूर्व निर्धारीत ऑनलाइन संवाद में मगध क्षेत्र के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए करीब आधे घंटे के वक्तव्य में अपने प्रारंभिक शिक्षा से लेकर वर्तमान में सिंगापुर में कर रहे क्वांटम मैकेनिक्स पर अपने रिसर्च के अहमियत के बारे में बताया वहीँ संवाद को देखने के लिए सोशल मीडिया के फेसबुक के माध्यम से सैकडों लोग ऑनलाइन से जुड़े हुए थे, युवा वैज्ञानिक ने श्री भारती ने संवाद में छात्रों से बात करते हुए विज्ञान का जीवन में महत्वपूर्ण योगदान के विषय पर कहा की लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करना छात्रों का काम होना चाहिए परिणाम स्वतः आपके पास आएगा। किसी को वैज्ञानिक बनने के सवाल पर उन्होंने उत्तर देते हुए बताया की देश मे कई संस्थाएं है जहां से पढ़ाई कर एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेकर आगे बढ़ जा सकता है।
श्री किशोर भारती ने बिहार के लोगों को शिक्षा पर जोर देने के लिए प्रेरित करते हुए मगध ज्ञान दर्पण के कुणाल किशोर, रौशन कुमार बचपन में पढ़ाए शिक्षक एवं पूरी टीम को धन्यवाद दिया तथा कहा की इनके माध्यम से आज बिहार के साथ अपने गाँव सोनवां के लोगों से संवाद करने का मौका मिला। जिससे इस ऑनलाइन कार्यक्रम में मगध क्षेत्र एवं बिहार के हज़ारों लोगों से जुड़ने का मौका मिला !

-- Advertisements --