राज्यसभा सांसद ने गौरक्षणी गोशाला में उपलब्ध कराया चारा,करीब सवा सौ मन भूसा देकर किया सहयोग
जहानाबाद: शहर के गौरक्षणी स्थित श्रीकृष्ण गोशाला इन दिनों चारे की किल्लत से जूझ रहा था. काफी संख्या में रह रहे पशुओं को भरपेट चारा भी नसीब नहीं हो पा रहा था. गोशाला प्रबंधन जनसहयोग से किसी तरह व्यवस्था को चला पा रहे थे, जिसकी बदहाली को देखकर राज्यसभा के माननीय सांसद
महेंद्र प्रसाद उर्फ किंग महेंद्र के सहयोग से चार ट्रैक्टरों पर करीब सवा सौ मन भूसा उपलब्ध कराया गया. गोशाला के अध्यक्ष एसडीओ निवेदिता कुमारी के हाथों उक्त चारा को सौंपा गया. कुछ दिनों पहले कथित तौर पर कहा जा रहा था कि भूख के कारण कई पशुओं की मौत तक हो चुकी है जिसके बाद जिला प्रशासन की नींद खुली और डीएम नवीन कुमार ने मामले
की गंभीरता को देखते हुए पहल की और सांसद से आग्रह कर चारा उपलब्ध करवाया. वहीं एसडीओ ने कहा कि सांसद महोदय के पहल की जितनी भी सराहना की जाये कम होगी. आगे भी उनके द्वारा सहयोग करने की बात कही गयी है. इस अवसर पर एरिस्टो फार्मा कंपनी के एमडी सह सांसद के छोटे भाई उमेश कुमार उर्फ भोला बाबू ने कहा कि इंसानों के साथ-साथ पशुओं की सेवा करना भी हमारा धर्म है. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि कृष्ण मुरारी उर्फ टून्ना शर्मा, जदयू के प्रदेश महासचिव बैजनाथ शर्मा एवं गोशाला प्रबंधक से जुड़े कई लोग मौजूद थे.