जहानाबाद: जिले में जनसमस्या को लेकर आंदोलन पुरुष के रूप में जाने जानने वाले गोपाल शर्मा की मेहनत लाई रंग ।नगर के राजाबाजार रेलवे अंडरपास को जल और जलजमाव से अब मिलेगा निजात।ठप पड़े रेलवे के काम को रेलवे ने भी किया सुरुआत और NH में नाला बनाने की दी सहमति ।ज्ञात हो कि अंडरपास की स्वीकृति और निर्माण के लिए रालोसपा नेता गोपाल शर्मा की भूमिका भी सराहनीय रही है।उनके द्वारा पूर्व में इस अंडरपास को लेकर अनशन ,आन्दोल व पदयात्रा भी निकाली गई थी।जिसमे उन्होंने से यह मुद्दा उठाया था कि रेलवे अंडरपास से सटे दक्षणी व पूरव सटे दीवार का भी रेलवे सुरक्षा के लिए जल्द से निर्माण किया जाय।जिसके बाद अधिकारियों के सकारात्मक रुख के बाद उन्होंनेआंदोलन को स्थगित कर दिया था।यह गौरावतलाब हो कि पूर्व में भी उन्होंने हाजीपुर जोनल कार्यलय के समक्ष अंडरपास की समस्या को लेकर धरना देकर अधिकारियों पर दबाब बनाने में सफल हुए थे।इस अंडरपास की समस्या को लेकर लंबे समय तक संघर्ष किया है,जोनल आफिस से लेकर बिभागीय मंत्री तक को जाकर समस्या से अबगत कराया था।इस मामले में दानापुर रेल मंडल के कई अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था।जिसके बाद रेलवे के कई बड़े अधिकारियों द्वारा आकर निरिक्षणभी किया था। वही अंडर पास को लेकर दरधा नदि तक रेलवेलाइन के पूरव में नया टोला में बनेगा बड़ा नाला ।नाले के निर्माण होने से ना सिर्फ नया टोला वाशियों को जल जमाव और निकाशी से निजात मिलेगी बल्कि आसपास के मुहल्ले व टोले के लोगों को भी इससे फायदा मिलेगा।इस बाबत NH के एसडीओ ने रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा को दि जानकारी।इस मौके पर रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि राजाबाजार रेलवे पुल के समीप अतिरिक्त अंडरपास के पूर्ण निर्माण होने से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगा। दरअसल ये ब्रिटिश जमाने के बने पुराने अंडरपास से ही एनएच-110 बिहारशरीफ-अरवल सड़क मार्ग गुजरती है। काफी संकीर्ण रास्ता रहने के कारण पुल के समीप हमेशा जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। वाहनों की आमदरफ्त बढ़ जाने से जाम की समस्या काफी गहरा जाती है। इसका खामियाजा राजाबाजार मोहल्ले में बसी बड़ी आबादी को झेलना पड़ता था।लेकिन, अतिरिक्त अंडरपास बन जाने से लोगों को इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।इस अंडरपास को सुचारू रूप चालू होने से सबसे अधिक व्यवसायियों को व्यवसाय करने के लिए फायदा होगा। यहीं लोगों को भी बाजार करने में आसानी हो जाएगी। इस रास्ते से दूर-दूर तक यात्री गुजरेंगे।वही रालोसपा नेता गोपाल शर्मा ने कही की आगे भी जहानाबाद की समस्याओं को लेकर आंदोलन व संघर्ष जारी रहेगा।