जहानाबाद :पीड़ित परिजनों से मिले पूर्व विधायक राहुल कुमार

0
3547
-- Advertisements --

दैनिक टुडे संवाददाता, जहानाबाद : घोसी के पूर्व विधायक राहुल कुमार बुधबार को घोषी एवं हुलासगंज प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया एवं पीड़ित परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बधाई। विधायक श्री कुमार घोसी प्रखंड के गोड़सर, वैरामसराय, नग़मा तथा हुलासगंज प्रखंड के लोदीपुर गांव गए तथा पीड़ित परिजनों से मिलकर उनका दु:ख बांटा तथा परिजनों को संबल मिले इसको लेकर ईश्वर से प्रार्थना भी की।


राहुल गोडसर ग्राम के स्वर्गीय राजेश सिंह के परिजनों से मिले, जिनकी मृत्यु बिजली से करंट लगने के कारण हो गयी थी , पूर्व विधायक श्री राहुल कुमार वैरामसराय के विरेंदर पासवान के घर पर गए जहाँ उनके बड़े भाई की मृत्यु ब्रेन स्ट्रोक से हो गयी थी, बाद में हुलासगंज प्रखंड के लोदीपुर गाँव में राजकुमार पाण्डेय से मिले , इनके पुत्र की हाल ही में मृत्यु फल्गु नदी में डूबने से हो गयी थी , पूर्व विधायक राहुल ग्राम नगवां गए जहाँ उन्होंने स्वर्गीय केदार शर्मा के मूर्ती पर माल्यार्पण किया तथा उनके भोज में शामिल हुए, इस अवसर पर पूर्व विधायक राहुल कुमार के साथ उनके दर्जनों समर्थक मौजूद थे।

-- Advertisements --