जहानाबाद : जन-समस्याओं से रु-बरु हुए पूर्व विधायक राहुल कुमार

0
2293
-- Advertisements --

जहानाबाद (बिक्रमादित्य कुमार) :आज गुरुबार को घोसी के पुर्व विधायक राहुल कुमार ने जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में घोसी विधानसभा का दौरा किया। पूर्व विधायक श्री कुमार घोसी के शेखपुरा,चरुई, एवं सिसरा गए थे जहाँ नवाह अखंड कीर्तन के पूर्णाहुति में शामिल हुए बाद में पूर्व विधायक ने अपने एक कार्यकर्ता अशोक शर्मा के घर  सतईसा कार्यक्रम में भाग लिया, विधायक रहे श्री कुमार लोगों के आम जन के समस्याओं से भी रू-बरू हुए, तथा समस्याओं का निराकरण का प्रयास अपने स्तर पर करवाने का भरोसा भी दिलवाया , इन सभी ग्रामों में पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत किया गया,

पूर्व विधायक के उन लोगों के द्वार स्वयं आने की खुशी भी वहां की जनता के चेहरे पर साफ झलक रही थी , इस मौके पर श्री राहुल कुमार के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष अवधेश शर्मा,नवलेश यादव समेत कई लोग शामिल थे।

 

 

-- Advertisements --