अरवल नगर परिषद के चीफ पार्षद नित्यानंद सिंह गिरफ्तार

0
1785
-- Advertisements --

जहानाबाद (विक्रमादित्य कुमार ): अरवल नगर परिषद के चीफ पार्षद नित्यानंद सिंह को पुलिस ने नोनिया बिगहा स्थित उनके पैतृक आवास से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद पार्षद को जेल भेज दिया। चीफ पार्षद नित्यानंद पर कंप्यूटर, हाईमास्ट, सोलर लाइट, कूड़ादान, कंबल, ट्रैक्टर टीपर की खरीद करने में वित्तीय अनियमितता का गड़बड़ी करने का आरोप है। नित्यानंद के खिलाफ करीब 1 करोड़ 16 लाख रुपए का वित्तीय अनियमितता करने का आरोप है।

दरअसल वार्ड पार्षद रामाकांत कुमार ने इस वित्तीय अनियमितता की शिकायत नगर विकास एवं आवास विभाग से वर्ष 2016 में की थी। बाद में नगर विकास एवं आवास विभाग ने शिकायत पत्र की जांच करने की जिम्मेदारी निगरानी विभाग को सौंपा।

जांच रिपोर्ट आने के बाद नगर विकास विभाग ने अरवल के उस समय के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष को इस मामले में मुख्य पार्षद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। बाद में डीएसपी शैलेन्द्र कुमार ने अनुसंधान के क्रम में भी वित्तीय अनियमितता की पुष्टि की । फिर बाद में मुख्य पार्षद नित्यानंद को गिरफ्तार किया गया।

मुख्य पार्षद ने क्या कहा …

इस संबंध में मुख्य पार्षद नित्यानंद सिंह ने कहा कि वित्तीय अनियमितता  का आरोप की बात बेबुनियाद है,  उन्हें राजनैतिक साजिश के तहत फंसाया गया है।

-- Advertisements --