घोसी -जहानाबाद के बेटा को बनाया गया मुख्यमंत्री योगी का सचिव

0
26501
-- Advertisements --

उत्तर-प्रदेश में बुधबार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है इसी के साथ नए मुख्यमंत्री योगी के सचिव की तलाश भी पूरी हो गयी । मृत्युंजय कुमार नारायण जिनका गृह नगर बिहार का जहानाबाद है | घोसी प्रखंड क्षेत्र के धुरियारी गांव के रहने वाले मृत्युंजय कुमार नारायण को सीएम के सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है , श्री नारायण के सचिव बनने के बाद जहानाबाद क्षेत्र तथा उनके गांव धुरियारी में खुशी का माहौल है
सीएम के सचिव बने आईएएस मृत्युंजय कुमार नारायण इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक हैं। उन्होंने 1987 से लेकर 1991 तक आईआईटी कानपुर से पढ़ाई की है।

मृत्युंजय कुमार नारायण 1995 बैच के आईएएस अफसर हैं। सन 1997 में उन्हें ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती मिली। वे एलडीए में सीडीओ कलेक्टर और वाइस चेयरमैन के पद पर भी रह चुके हैं।

-- Advertisements --