जहानाबाद के एक छोटे से गांव धनगांवा की बेटी मिसेज साउथ एशिया 2017 में

0
38362
-- Advertisements --

पटना: बिहार के जहानाबाद की बेटी ने एकबार फिर से कमाल करते हुए जिनकी सुंदरता के सामने देश की 5 हजार बेटियों की सुंदरता फीकी पड़ गई !
बिहार के जहानाबाद के एक छोटे से गांव धनगांवा की रहने वाली पल्लवी शर्मा ने ‘मिसेज साउथ एशिया 2017’ में देश भर की 5000 प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए टॉप 30 में अपनी जगह बनाने में सफल हुई हैं। इस प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 22 अप्रैल से गुरुग्राम के पेंटबॉल क्लब में शुरू होगा तथा 25 अप्रैल को संपन्न होगा। ‘दैनिक टुडे’ से बात करते हुए पल्लवी शर्मा ने खुशी जाहिर किया तथा कहा की ये मेरे जीवन का पहला प्रतियोगिता है और मैं टॉप 30 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हूँ और आशा है की फाइनल राउंड में भी सभी लोगों की दुआओं से जीत जाऊँगी !

-- Advertisements --