अल्पसंख्यकों ने सदर विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा,प्रत्याशी बदलने को लेकर बैठक कर किया मांग….

0
1696
-- Advertisements --

जहानाबाद: चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही नेताओं के विरोध का भी सिलसिला शुरू हो गया है और आम लोगों के साथ-साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी अपने विधायक और नेताओं के 5 साल का हिसाब लेना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के अल्पसंख्यक समाज की शहर में एक रेस्ट हाउस में बैठक आयोजित कर स्थानीय राजद विधायक सुदय यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से एकत्रित हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने एक स्वर में स्थानीय विधायक के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि अपने पिता मुंद्रिका सिंह यादव के देहांत के बाद उनकी विरासत संभाल रहे हैं उनके पुत्र विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव के खिलाफ अल्पसंख्यकों में आक्रोश व्याप्त है। न तो उनके कार्यकाल में

किसी अल्पसंख्यक बहुल गांव में कोई विकास का कार्य किया गया है जबकि 2019 में शहरी क्षेत्र ने हुए दंगे में भी उनकी अनुपस्थिति अल्पसंख्यक समाज को नागवार गुजर रही है।वही इस बैठक में अल्पसंख्यक समाज के लोगो ने आबे वाले चुनाव में स्थानीय राजद विधायक के विरोध करने का निर्णय लिया है। उन्होंने पार्टी सुप्रीमो से अनुरोध किया कि अगर जहानाबाद सीट से राजद किसी ने चेहरे को उम्मीदवार बनाती है तो फिर से अल्पसंख्यक समुदाय में उनके प्रति विश्वास कायम होगा।

-- Advertisements --