जहानाबाद : यहाँ के कुर्था विधानसभा के लारी में चुनाव प्रचार के दौरान रासपा और लारी के ग्रामिणों बीच झड़प ने ग्रामीणों को हिलाकर रख दिया है। दरअसल बिहार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह , जहानाबाद से घोषी के पूर्व विधायक एवं जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के बेटे राहुल कुमार तथा जद यु प्रवक्ता नीरज कुमार गुरूवार को अपने समर्थकों के साथ लारी गाँव में सभा कर रहे थे ! इसी दौरान रासपा प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद अरुण कुमार के समर्थक जो कि गया, बक्सर,आरा जैसे जगहों के बाहरी बताये जा रहे हैं वे सभी वहां पहुंच गए तथा प्रचार के बीच अरुण कुमार के पक्ष में तथा जगदीश शर्मा एवं ललन सिंह के विपक्ष में नारे लगाने लगे, जिसके बाद वहाँ के ग्रामीण एवं अरुण कुमार के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस हुई और नौबत धक्का-मुक्की पर आ गई।
वहॉँ के स्थानीय लोगो ने बताया की लारी की घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम ही होगा ललन बाबू , राहुल शर्मा एवं नीरज कुमार की जो सभा चल रही थी उसको खंडित करने का जो प्रयास किया गया बाहरी व्यक्तियों द्वारा उससे मेरे गांव की मान सम्मान पर जो ठेस पहुंची है उसका जवाब विरोधियों को मत द्वारा दिया जाएगा लोगों ने बताया की अपने समाज की मान सम्मान हेतु सत्ताधारी दल के द्वारा नजर अंदाज के कारण काफी दुखी था परंतु जिस तरह का प्रयास अरुण कुमार द्वारा किया गया वह हमलोगों को उद्वेलित कर गया और हम अपना पूरा समर्थन NDA को देंगे ग्रामीणों ने बताया की प्रजातंत्र के इस महापर्व में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है जो कोई भी मेरे गांव में मत मांगने पहुंचा है उसकी मान प्रतिष्ठा की जिम्मेवारी हमारे गांव के ही लोगों की है उसमें जो बाहरी हस्तक्षेप किया गया है वह सरासर गलत है चाहे वह समाज के मेरे अपने ही क्यों न हो इस तरह का प्रयास भूमिहार समाज द्वारा किया जाना यह दर्शाता है कि मेरा समाज कहां जा रहा है और कहां तक जाएगा हमलोग शुरू से ही इस बात का विरोधी थे की हमारे समाज का उपेक्षा की गई परंतु इसका मतलब यह नहीं होता है कि आपके यहां कोई आए तो बाहरी व्यक्तियों द्वारा उनको वापस जाने की बात कही जाए गुंडे तत्वों द्वारा नारा लगाकर विरोध किया जाना सरासर गलत है !
अब देखना है की इस घटना को भूमिहार समाज अपना अपमान मान का बदला लेने के लिए NDA को मतदान करता है या किसी और को ?
-- Advertisements --
-- Advertisements --