जहानाबाद के लोगों से पूर्व सांसद जगदीश शर्मा का पत्र लिख कर अपील

0
6054
-- Advertisements --

जहानाबाद: 1977 से राजनीति में सक्रिय रहे पूर्व सांसद एवं जहानाबाद के विकास पुरुष के नाम से प्रसिद्द डॉ. जगदीश शर्मा ने जहानाबाद के जनता के नाम पत्र लिखकर देशहित,समाजहित एवं क्षेत्रहित के मुद्दे पर NDA के पक्ष में वोट करने की अपील की है !

गौरतलब है की श्री शर्मा रांची के होटवार जेल में अभी बंद हैं और जेल से लिखे इस भावुक पत्र में आइये देखते है उन्होंने क्या लिखा है ?

-- Advertisements --