राजद नेता स्व. मुंद्रिका यादव के सर्वधर्म प्रार्थना सभा में पहुंचे पूर्व सांसद डॉ. जगदीश शर्मा

0
2048
-- Advertisements --

जहानाबाद / अरवल : जहानाबाद के विधायक पूर्व मंत्री, और आरजेडी के प्रधान महासचिव स्व. मुंद्रिका सिंह यादव के पैतृक गांव अरवल जिले के सोनभद्र में श्राद्धकर्म का आयोजन किया गया. इस मौके पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.

इस अायोजन में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, सांसद जगदीश शर्मा, जेडीयू नेता श्रवण कुमार सहित दो दर्जन विधायक एवं बिहार सरकार के कई मंत्री भी शामिल हुए.

इस मौके पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ईश्वर से कामना करते हुए कहा कि जहां भी मुंद्रिका बाबू की आत्मा हो उन्हें, और उनके परिवार एवं उनके चाहने बालों को सद्‌बुद्धि प्रदान करे और हमलोगों को उनके शेष बचे हुए कार्यों को करने के लिए संकल्प लेने के जरुरत है.

-- Advertisements --