जहानाबाद(अनीष कुमार ): घोसी के पूर्व विधायक राहुल कुमार ने शुक्रवार को NDA का समर्थन करने का ऐलान किया है और जनमानस के मुद्दों के आधार पर समर्थन देने की बात कही। कहा कि हमारे पिता जगदीश शर्मा इस जिले में 1977 से राजनीति में सक्रिय रहे हैं। इस जिले की विकास में अपनी अहम भूमिका निभाई हैं। मौजूद समय में देश की मांग है कि फिर एक बार देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने। मौजूदा समय में देश में दो धारा चल रही है और जिस धारा में हमलोगों का भविष्य दिखाई देता हैं हम सभी को उसी के साथ जाने में भलाई है।
NDA प्रत्याशी को जिताएंगे
पूर्व विधायक श्री राहुल ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी जी ने गरीब सवर्णों को 10% का आरक्षण दिया है यह निश्चित ही गरीब सवर्णो के लिए एक बेहतर कदम है। सवर्णो के आरक्षण का सभी दलों ने स्वागत किया कुछ एक पार्टियों के अलावा बिहार राजद के द्वारा विरोध किया जाना सवर्णों का अपमान है। राहुल कुमार ने अपने पिता एवं पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के द्वारा जहानाबाद की जनता के नाम संदेश पढ़ कर सुनाया और अपना पूरा समर्थन NDA प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी को देने की घोषणा की तथा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर NDA प्रत्याशी को समर्थन करने का ऐलान किया । गौरतलब है कि सांसद अरुण कुमार के इस लोकसभा में मैदान में उतरने से भूमिहार समाज दो धारा में बंटी हुई दिखाई दे रही थी। इनके NDA के समर्थन करने के ऐलान के बाद यहां का चुनाव अब दिलचस्प होगा ।