जहानाबाद : पूर्व विधायक के प्रति बढ़ा जनता का विश्वास

0
2136
-- Advertisements --

जहानाबाद (दैनिक टुडे प्रतिनिधि ): एक कहाबत है सू:ख के सब साथी , दु:ख में ना कोई,  लेकिन जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के घोषी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राहुल कुमार इस कहाबत को झूठलाते हुए शनिवार को घोसी विधान सभा क्षेत्र के कई गांवों में जाकर दु:ख से व्यथित परिजनों के साथ मिलकर उनका दुख अपने साथ बांटा,  उन्होंने लोगों से मुलाकात कर उनलोगों को सांत्वना दी। श्री कुमार घोषी विधानसभा क्षेत्र में ही पड़ने बाले गंधार गांव के स्वर्गीय सुन्दरम कुमार के व्यथित परिजनों से मिले तथा मिलकर उन्हें संतावना दी ,सुन्दरम की मृत्यु कुछ दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में हो गयी थी बाद में भार्थु निबासी दिनेश शर्मा के शोकाकुल परिजनों से जहानाबाद के एक निजी रेस्ट हाउस में मुलाक़ात की परिजनों के अनुसार  दिनेश बाबू  की मृत्यु हृदयाघात से कुछ दिन पहले देहरादून में हुई थी , पूर्व विधायक श्री राहुल कुमार सभी पीड़ित परिवार के लोगों को सांत्वना दिया तथा ईश्वर से दुख को सहने के लिए साहस प्रदान करने की कामना की साथ ही साथ  परिजनों को उनके साथ होने का भरोषा भी दिलवाया ।

पूर्व विधायक राहुल कुमार बंधुगंज बाजार में आम लोगो के जन समस्या से भी अवगत हुए , तथा उनकी समस्या का निराकरण मोदनगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात करके तुरंत करवाया, इस मौके पर रवि रंजन, हम पार्टी के मंडल अद्यक्ष एवं स्थानीय मुखिया के साथ-साथ उनके कई समर्थक पूर्व विधायक श्री कुमार के साथ मौजूद थे।

-- Advertisements --