एसडीपीओ समेत तीन अधिकारियों के निलंबन के मामले ने पकड़ा तूल।शाकाहारी हैं मखदुमपुर के सीओ, फिर भी मछली भोज का लगा आरोप । आनन-फानन में 1:30 बजे रात में दर्ज हुई प्राथमिकी।
लॉकडाउन उल्लंघन मामले में लोगों के बीच हैरत भरी एक खबर जोर पकड़ने लगा है. मखदुमपुर के सीओ समेत मामले में नामजद तीन अन्य लोग शाकाहारी हैं, फिर भी उन्हें इस फिश पार्टी का हिस्सा बताकर मामला को ही हास्यापद बना दिया गया.
इधर लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में टेहटा ओपी में 1:30 बजे रात में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. टेहटा ओपी के प्रभारी बैरिस्टर पासवान के बयान के आधार पर दर्ज एफआइआर भी गुप्त सूचना पर की गयी है.