प्रशासन को सौंपा चूड़ा का पैकेट
जहानाबाद : Aristo फार्मा ने जिले के असहाय और गरीबों के बीच एक बार फिर भारी मात्रा में चूड़ा का पैकेट मुहैया कराया है . कंपनी के एमडी उमेश शर्मा उर्फ भोला ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में कंपनी राष्ट्र हित में मानव कल्याण के काम मे जुटी है,गरीब,लाचार और शोषितों के बीच आगे भी सहयोग का यह सिलसिला जारी रहेगा . शुक्रवार को एक गाड़ी चूड़ा अनुमंडल अधिकारी को सौंपा गया,जिसका वितरण निर्धन और गरीबों के बीच प्रशासन के लोग अपने स्तर से करेंगे। 250 से ज्यादा सीलबंद पैकेट तैयार कर उसे एसडीएम निवेदिता के हाथों सुपुर्द कर दिया गया है। एसडीएम ने कहा कि उद्योगपति और सांसद महेंद्र प्रसाद के द्वारा जिला प्रशासन को 250 सीलबंद अनाज का पैकेट उपलब्ध कराया गया है.जो सराहनीय है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि कृष्ण मुरारी उर्फ टून्ना ने कहा कि राहत सामग्री डीएम के निर्देश पर sdm को सुपुर्द कर दिया गया है. इससे पहले भी सांसद और कंपनी के सहयोग से गांव, गली, शहरी मुहल्लों में बसावट के बीच अनाज, चूड़ा,मास्क, गलब्स और सैनिटाइजर का वितरण किया गया है.।इस अवसर पर जदयू के प्रदेश महासचिव बैजनाथ शर्मा ,जिले के कई बुद्धिजीवियों समेत मीडिया के लोग मौजूद रहे।
-- Advertisements --
-- Advertisements --