-- Advertisements --
जहानाबाद(निज. संवाददाता) : हुलासगंज प्रखंड के नरमा गाँव निवासी एवं CISF में सब-इन्स्पेक्टर पद पर कार्यरत रौशन कुमार को दिल्ली एयरपोर्ट पर वर्ष 2018 के लिये उत्कृष्ट सेवा का पुरस्कार दिया गया है।ज्ञात हो कि दिल्ली एयरपोर्ट पर CISF के उप निरीक्षक के पद पर तैनात रौशन को 70वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि दिल्ली एयरपोर्ट के CEO श्री विदेह कुमार जयपुरियार के द्वारा CISF के DIG श्रीकांत किशोर की मौजूदगी में बर्ष 2018 का उत्कृष्ट सेवा का पुरस्कार दिया गया।

इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि आज रौशन जैसे कर्मठ इमानदार अधिकारी की आज सख्त जरूरत है।इस मौक़े पर कुमार को प्रशस्ति पत्र के साथ अवार्ड से नवाज़ा गया।इधर रौशन को इस पुरस्कार के मिलने से उनके गाँव मे खुशी का माहौल है।
-- Advertisements --