मुहाने मामला :पूर्व विधायक राहुल के पत्र पर एक्शन में जल संसाधन विभाग

0
3080
-- Advertisements --

जहानाबाद : पूर्व विधायक राहुल कुमार एवं पूर्व सांसद डाक्टर जगदीश शर्मा के जहानाबाद के जनता के हितों के मद्देनज़र जनवरी महीने में लिखे गए पत्र पर नीतीश सरकार तथा जल संसाधन विभाग ने उसपर अमल करने के लिए सम्बंधित विभाग को तत्काल प्रभाव से इसपर अमल लिए आदेश दिया है !

ज्ञात हो कि गया और जहानाबाद के सर्वांगीण विकास एवं यहाँ के किसानों के हितों के मद्देनजर और खेतो की सिंचाई समस्या को ध्यान में रखकर पूर्व सांसद डॉ जगदीश शर्मा एवं उनके पुत्र एवं घोषी के पूर्व विधायक राहुल कुमार ने नीतीश सरकार से आश्वासन मिलने के बाद NDA को समर्थन देने का फैसला किया था ! आइये देखते हैं बिहार सरकार ने सम्बंधित मामले पर क्या आदेश दिए हैं !

-- Advertisements --