जहानाबाद . बिहार के जहानाबाद जिला में एक ऐसा विद्यालय जहां के 33 छात्र -छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल किया है ,यह विद्यालय जिला मुख्यालय से करीब 28 किलोमीटर की दुरी पर अवस्थित हुलासगंज उच्च विद्यालय है , वैसे इस विद्यालय का इतिहास बहुत पुराना है , यह विद्यालय दशकों से मेघावी छात्रों का गवाह रहा है , इस बार इस विद्यालय से ‘सत्यम आनंद’ एवं ‘श्याम कुमार’ ने 415 अंक पाकर इस विद्यालय के साथ साथ इस क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वहीँ प्रीति कुमारी (407 अंक ) एवं अंजलि कुमारी (403 अंक ) ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीया स्थान प्राप्त किया है, हुलासगंज प्रखंड मुख्यालय से २ किलोमीटर पर अवस्थित कंदौल ग्राम के रहने वाले सत्यम आनंद ने बताया कि आगे पढ़ाई कर इंजीनयर बनना चाहते हैं , सत्यम के पिता की कुछ साल पहले मृत्यु हो गयी थी, सत्यम को उसके माँ ने पढ़ाया लिखाया ,इस पढाई में सत्यम की आर्थिक स्थिति आड़े नहीं आई ।
बनना चाहता है इंजीनयर…
– मैट्रिक परिक्षा में अपने विद्यालय का टॉपर बनने के बाद सत्यम आनंद ने कहा कि आगे पढ़ाई कर इंजीनयर बनना चाहता हूँ ।
– जिससे भविष्य में वह परिवार की गरीबी दूर कर सके और पिता की मृत्यु के बाद माँ ने जो दुःख सहा है उससे मुक्ति दिला सके।
– सत्यम इसके लिए शुरू से ही पढ़ाई पर ही ध्यान केंद्रित रखते थे।
– घर में अपने विधवा माँ के कामों में मदद करने के साथ साथ पढ़ाई पर भी ध्यान रखते थे।
शिक्षकों ने किया सहयोग…
– सत्यम के पढ़ाई के प्रति उसके लगन को देख शिक्षकों ने भी उसे सहयोग किया। शिक्षकों ने उसे एक्सट्रा क्लास देकर इस मुकाम तक पहुंचाया इसके लिए उससे ट्यूशन की फीस नहीं लेते थे।
– सत्यम के सफलता पर घरवालों के साथ ही पूरा गांव और उसके शिक्षक गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
– सत्यम आनंद हुलासगंज प्रखंड के सूरजपुर पंचायत के कंदौल गाँव का निवासी है।
देखिये इस विद्यालय से प्रथम श्रेणी में पास हुए छात्र -छात्राओं की सूचि :