पटना: जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एनडीए में शामिल होने का प्रस्ताव पास हो गया। उधर, नीतीश कुमार खेमे की ओर से पटना में हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर विरोधी शरद यादव खेमे ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शनिवार दोपहर सीएम नीतीश के आवास पर बैठक शुरू होने से कुछ देर बाद ही मौके पर शरद यादव के कुछ समर्थक पहुंच गए। समर्थकों ने वहां जमकर नारेबाजी की। हालांकि, पुलिस ने उन्हें जल्द ही काबू में करके वहां से हटा दिया। पटना में नीतीश और शरद यादव खेमे में पोस्टर वॉर भी जारी है। नीतीश के पोस्टरों के जवाब में शरद के समर्थकों ने भी पोस्टर्स लगवाए हैं। इनमें लिखा है, ‘जन अदालत का फैसला, महागठबंधन जारी है।’
शरद को दिया आखिरी मौका…
प्राप्त सुचना के आधार पर शनिवार को ही शरद खेमा भी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियन हॉल में महागठबंधन के समर्थन में एक मीटिंग करने वाला है। हालांकि, जेडीयू नेता के.सी. त्यागी ने कहा है कि इस मीटिंग का पार्टी से कोई संबंध नहीं है। शनिवार को बैठक के पहले त्यागी ने कहा था कि पार्टी में कोई विवाद नहीं है। हालांकि त्यागी ने यह भी कहा कि शरद यादव को लालू के कार्यक्रम में नहीं जाना चाहिए। इस घमासान के बाद पार्टी में टूट होना तय माना जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि कार्रवाई होने के बाद शरद खेमा खुद को असली जेडीयू के तौर पर पेश कर सकता है, जिसके बाद पार्टी के चुनाव चिह्न को लेकर भी घमासान छिड़ने के आसार हैं।