पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो विमान के इंजन से निकला धुंआ , 174 यात्री बाल-बाल बचे

0
1311
-- Advertisements --

बिहार की राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट के रनवे पर इंडिगो की फ्लाइट का टायर फट गया है. हालांकि इंडिगो ने आधिकारिक तौर पर एक बयान जारी कर टायर फटने से इंकार किया है.

दरअसल, 6E-508 नंबर की इंडिगो फ्लाइट पटना से दिल्ली जा रही थी. उड़ान भरने के दौरान केबिन से धुआं निकलता देख ऐहतियात बरतते हुए कैप्टन ने सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकालना बेहतर समझा. इस बीच पटना आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स रोक दी गई हैं.

इंडिगो की फ्लाइट के बाद जेट एयरवेज की फ्लाइट से बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी सहित कई अन्‍य एनडीए नेता जीएसटी सम्‍मेलन में शामिल होने दिल्ली जाने वाले थे. लेकिन ये सभी लोग एयरपोर्ट पर फंस गए हैं.

हादसे के बाद पटना आ रही सभी फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. रांची से पटना आ रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की फ्लाइट को भी वापस रांची भेज दिया गया.

 

इस बीच, इंडिगो ने बयान जारी कर कहा है कि विमान का न तो टायर फटा और न ही इंजन में कोई आग लगने के संकेत थे. मामले की सूचना डीजीसीए को दी गई है. इस संबंध में आंतरिक जांच के आदेश दिए गए हैं. विमान में 174 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं. इंडिगो में, यात्रियों, क्रू और एयरक्राफ्ट की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है और इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता.

-- Advertisements --