बेनामी संपत्ति मामले में लालू के ठिकानों पर आयकर विभाग ने मारा छापा

0
2040
-- Advertisements --

लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने मंगलवार सुबह छापेमारी की है. यह छापे बेनामी संपत्ति के मामले में मारे गये हैं. बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स सुबह 8.30 बजे से छापेमारी कर रही है. लालू यादव के अलावा सांसद प्रेमचंद गुप्ता के बेटों के घरों पर भी छापे मारे गये हैं. इनकम टैक्स ने दिल्ली, गुड़गांव के इलाकों में छापेमारी की है, इस दौरान लगभग 1000 करोड़ की संपत्ति पर छापेमारी की गई है.

सूत्रों के मुताबिक विभाग ने लालू यादव के दिल्ली-गुरुग्राम स्थित 22 ठिकानों पर छापेमारी की है. मीडिया के मुताबिक जमीन सौदों को लेकर छापेमारी हुई है. आरोप है कि 1 हजार करोड़ का बेनामी जमीन का सौदा किया गया.

छापे मारी के बाद बिहार में सियासी पारा बढ़ गया है. बताते चलें कि सोमवार को ही बीजेपी ने लालू और उनके बेट पर जमीन के सौदे में शामिल होने का आरोप लगाया था. 12 मई को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने केंद्र से मामले की जांच की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि यह लैंड डील तब हुई थी जब लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेलमंत्री थे.

प्रसाद ने यह भी आरोप लगाया था कि लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती चुनाव एफिडेविट में दिए गए संपत्ति के ब्यौरे को साबित करने में फेल हुई हैं. इसे देखते हुए चुनाव आयोग को उन पर कार्रवाई करनी चाहिए.

हालांकि नीतीश सरकार ने जमीन घोटाले के मामले में लालू यादव को क्लीन चिट दे दी है. सोमवार को नीतीश ने कहा था कि अगर किसी के पास अस्बोत है तो उसे कोर्ट में लेकर जा सकते हैं.

-- Advertisements --