बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के प्रयासों से बना हुलासगंज के पास स्थित उदेरा स्थान वराज को जिलेवासियों को सौपेंगे । ग्राम जारु के पास बने फल्गु नदी पर नवनिर्मित बराज का मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे। दोपहर 12.45 बजे मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री औरंगाबाद जिले के गोह में आयोजित कार्यक्रम के बाद यहां वराज का उदघाटन करने हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे। इस अवसर पर आयोजित समारोह में राज्य सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री के समारोह के दौरान सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जहानाबाद जिला प्रशासन के अधिकारी तकरीबन चार दिनों से जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह , एसपी आदित्य कुमार, एसडीओ डॉ नवलकिशोर चौधरी, एएसपी संजय कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह तथा एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव साथ साथ समारोह स्थल का जायजा ले रहे हैं । उदेरा स्थान में मुख्यमंत्री के समारोह को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है जबकि आकर्षक मंच बनाने का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। ज्ञात हो की इस बराज के निर्माण में जहानाबाद के उस समय के सांसद रहे जगदीश शर्मा ने अपना जी -जान झोंक दिया था ताकि इस क्षेत्र के लोगों को कृषि के समस्या से भविष्य में दो चार न होना पड़े, और आज इसी वराज के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री नितीश कुमार का यहां आगमन हो रहा है इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इस बराज से जहानाबाद जिले के पूर्वी इलाके के साथ ही नालंदा जिले का भू भाग भी सिंचित होगा। सभी अधिकारियों तथा कर्मियों को मुश्तैद के साथ समारोह में अपने कार्यों का निर्वहन किए जाने का निर्देश दिया गया। यह कहा गया कि समारोह स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे। जो भी लोग समारोह में आएंगे उन्हें प्रवेश करने से पहले ही मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी। समारोह के दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए बाहर के जिले से भी पुलिस बल के पहुंचने की संभावना है।
बिहार : पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के प्रयासों से बना हुलासगंज वराज का CM नीतीश के द्वारा उदघाटन आज
-- Advertisements --
-- Advertisements --