अगर मां का दूध पिया है तो सामने से वार करो – राजनाथ

0
1080
-- Advertisements --

सहरसा : भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नक्सलियों को चुनौती दिया है तथा उन्होंने कहा है कि हिम्मत है और अगर अपनी मां का दूध पिया है तो सामने से वार करो. ना कि पीठ पीछे. हमारी सेना मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने ये भी कहा की मुख्यधारा में लौट आत्मसमर्पण करते हैं तोअच्छी बात हैं हम उनका स्वागत करेंगे.

ये उक्त बाते बिहार के सहरसा में वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा तथा ये भी कहा की देश में गड़बड़ी फैलाने वाली ताकतों को हम वर्दाश्त नहीं करेंगे . उन्होंने कहा कि अब जमाना बदल चुका हैं और भारत की शक्ति का अहसास दुनिया को भी होने लगा है. ऐसे में इस तरह के कायराना हरकत करना अच्छी बात नहीं है !
गृहमंत्री के सहरसा पहुंचने पर मंगलवार को उनका भव्य स्वागत किया गया . वीर कुँवर सिंह चौक पर जनसैलाब उमड़ी और शहर में उनका भव्य स्वागत किया गया.

-- Advertisements --