लालू यादव के घोटाले का खुलासा नीतीश के इशारे पर हो रहा है : प्रेम कुमार

0
2138
-- Advertisements --

गया:बीजेपी के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने मिट्टी घोटाले में हो रहे खुलासे के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही जिम्मेदार ठहराया है . प्रेम कुमार ने कहा कि सुशील मोदी आज लालू प्रसाद के खिलाफ इतने सबूत पेश कर रहे हैं वो सब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर हो रहा है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और उनके दोनों बेटों एवं उनकी पत्नी राबड़ी देवी के खिलाफ जो भी दस्तावेज पेश कर रहे है, उन सबके पीछे नीतीश कुमार की मर्जी है. प्रेम कुमार ने कहा कि मेरे हिसाब से मिट्टी घोटाले की जांच CBI को ट्रांसफर कर देना चाहिए.
आपको बता दें की सुशील मोदी लगातार प्रेस कांफ्रेंस कर लालू प्रसाद को घेरने में लगे हुए हैं . इतना ही नहीं उन पर अनुचित तरीके से जमीन खरीदने का आरोप भी लगाया है . सुशिल कुमार मोदी ने मिट्टी घोटाले में डिलाईट कंपनी के बाद एक और ऐसी कंपनी का खुलासा किया है. जिस पर मालिकाना हक़ लालू प्रसाद के परिवार का है और उस कंपनी का नाम है LARA जो की लालू और राबड़ी देवी के नाम के पहले अक्षर से लिया गया है .

सुशिल कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद का एक ही फार्मूला है ‘तुम मुझे जमीन दो मैं तुम्हारा काम करा दूंगा.’ सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आज आठवां दिन है जब लालू यादव के परिवार के घोटालों पर हम लोग लगातार खुलासा कर रहे है. पिछले मंगलवार से इसकी शुरुआत की थी और आज दूसरा मंगलवार है.
उन्होंने कहा कि दो होटल के एवज में जहां लालू प्रसाद ने डिलाइट कंपनी अपने नाम करा लिया. वहीँ एक और आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में शराब फैक्ट्री बनाने के एवज में करोड़ो की जमीन भी लालू प्रसाद ने अपने नाम करा लिया.

-- Advertisements --