पटना: बिहार के गया जिले के राष्ट्रीय जनता दल के बेलागंज से विधायक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव पर रविवार रात कुछ हथियारबंद लोगों ने फायरिंग कर दी। इस हमले में वो बाल-बाल बच गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार , हमला लूट-पाट के इरादे से किया गया था।
पेड़ काटकर रास्ता रोक दिया था…
– पुलिस ने बताया कि घटना गया जिले के बेलागंज की है। उस वक्त विधायक एक शादी समारोह में सिमरा गांव जा रहे थे।
– वे जब श्रीपुर बगीचा के सामने पहुंचे तो वहां पर पहले से कुछ लोग रास्ते में पेड़ गिराकर राहगीरों से लूटपाट कर रहे थे।
– हमलावरों ने यादव की गाड़ी आते देखी तो उसपर फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां गाड़ी के शीशे से टकराईं।
– विधायक के गार्ड ने जब जवाबी फायरिंग की तो हमलावर फरार हो गए।
विधायक की गाड़ी थी इसलिए फायरिंग की
– पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने यादव की गाड़ी भी लूटपाट के इरादे से रोकी थी, लेकिन जब उन्हें अहसास हुआ कि यह विधायक की गाड़ी
है तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।