जरुरतमंदों को सुरक्षा गार्ड मुहैया करायें : प्रमंडलीय आयुक्त

0
1433
-- Advertisements --

गयाः बुधवार को गया प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में प्रमंडल स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी , जिसकी अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा ने किया, बैठक को संबोधित करते हुए आयुक्त ने कहा की जरुरतमंदों को जैसे जन प्रतिनिधियों, पूर्व जन प्रतिनिधियों एवं निजी व्यक्तियों को सुरक्षा गार्ड मुहैया करायें इसके वाबत प्रत्येक जिला के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षक के साथ उन्होंने समीक्षा की. औरंगाबाद के जिलाधिकारी कंवल तनुज, अरवल के जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कहा कि इस संदर्भ में जितने भी प्रस्ताव प्राप्त हुए थे, हमलोगों ने निर्धारित मापदंड एवं नियमों के आधार पर सभी को सुरक्षा मुहैया स्वीकृत कर दिया गया है .जिनकी छवि अपराधिक थी उनके आवेदन अस्वीकृत कर दिए गये है.
गया के जिलाधिकारी कुमार रवि एवं वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने गया जिला के अंतर्गत आने वाले सभी जन प्रतिनिधियों, पूर्व जन प्रतिनिधियों व निजी व्यक्तियों को निर्धारित मापदंड के अनुसार सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराने की जानकारी दीं. पुलिस उप महानिरीक्षक सौरभ कुमार ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को वास्तव मे सुरक्षा की आवश्यकता है तो वैसे मामलों मे विशेष रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए . जन प्रतिनिधियों को उनके लिए निर्धारित मापदंड एवं संख्या के अनुसार सुरक्षाकर्मी उपलब्ध करायें. यदि सुरक्षा कार्य में तैनात कोई सुरक्षाकर्मी छुट्टी पर जाता है तो उसके स्थान पर किसी दूसरे सुरक्षाकर्मी की प्रतिनियुक्ति की जाए. महत्वपूर्ण जन प्रतिनिधियों, पूर्व जन प्रतिनिधियों को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में क्षेत्र भ्रमण के दौरान विशेष सुरक्षा दी जाए.
प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा ने रामनवमी के जुलूस के अवसर पर नवादा में हुए तनाव में वहां के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की भूमिका की सराहना की. अरवल में पहली बार निकली रामनवमी शोभायात्रा एवं जुलूस निकाली गयी थी इसके अवसर पर दो सम्प्रदायों के बीच एक दूसरे के प्रति श्रद्धा, सद्भाव और सौहार्द का वातावरण कायम करने के लिए अरवल के जिला प्रशासन की भी प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा ने प्रशंसा की. साथ ही साथ गया,औरंगाबाद और जहानाबाद के जिलाधिकारियो को भी शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी सम्पन्न कराने के लिए सराहा.

बैठक में कौन कौन थे उपस्थित ?
बैठक में गया के डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक, औरंगाबाद डीएम कंवल तनुज, अरवल डीएम आलोक रंजन घोष , मगध प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सौरभ कुमार के अलावा औरंगाबाद, जहानाबाद व अरवल के पुलिस निरीक्षक , गया व नवादा के डीडीसी के अलावा विशेष शाखा के उपाधीक्षक एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे.

-- Advertisements --