फ़ोन कर ममता बनर्जी को धमकाने वाला युवक गया से गिरफ्तार

0
1405
-- Advertisements --

गया : पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री निवास में फोन करके गया के निशांत नामक युवक ने रंगदारी की डिमांड की थी जिसको गया पुलिस और कोलकाता पुलिस द्वारा संयुक्त छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया . गिरफ्त में आये निशांत नामक आरोपी युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपी पोस्ट ग्रेजुएट का पढ़ाई कर रहा है .
प्राप्त सूचना के अनुसार, गया के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के पीएनटी कॉलोनी में कोलकाता पुलिस ने छापेमारी कर निशांत कुमार रॉय नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. आरोपी निशांत को कोलकाता पुलिस कोलकाता ले कर गई है.

दरअसल, आरोपी की तलाश पिछले 27 जनवरी 2017 को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री आवास पर फोन कर रंगदारी मांगने के बाद कोलकाता पुलिस को थी . करीब ढाई महीने के बाद गया और कोलकाता की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करके युवक को कोलकाता पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया .

-- Advertisements --