गया : केंद्रीय सूक्ष्म एवं लघु राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में बढ़ते अपराध और घोटालों पर पत्रकारों के साथ अपनी राय रखी , उन्होंने कहा की नितीश सरकार बड़ी बड़ी बाते तो करती है पर अमल में कुछ भी नहीं आता आज जो बिहार के हालत हैं उससे लोगों का जीना दूभर हो गया है। महागठबंधन के राज में अपराध इतना बढ़ गया है कि इसका भगवन ही मालिक है , यहां जगलराज -२ से भी हालत बदतर दिख रहा है ।
श्री सिंह ने कहा कि बिहार में हरेक सप्ताह तथा हरेक दिन कोई न कोई हत्याएं व बलात्कार होते रहते हैं। AK-47 से हत्या का सिलसिला फिर से शुरु हो चुका है। वो बिहार अब नहीं रहा जो २००५ के बाद हुआ करता था, २००५ के पहले वाला बिहार फिर से होता जा रहा। गया शहर इसका उदाहरण है हाल ही यहाँ रोड रेज की घटना हुई थी । नीतीश जो इतनी बड़ी बड़ी बाते करते हैं उन्हें लोगो को भी बताना चाहिए की वे बापू की किन संदेशों को वह समाज में ले जाना चाहते हैं। उन्होंने मिटटी घोटाले पर कहा कि सुशील मोदी द्वारा लगाए गए आरोपों पर पर्दा डालने के बजाय नीतीश कुमार को इस मामले को सीबीआई के हवाले कर देना चाहिए । कम से कम दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा,नहीं तो सभी लोग यही समझेंगे की कि सत्ता के साथ-साथ भ्रष्टाचार में भी नीतीश और लालू की मिलीभगत है।
केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सिंह ने शराबबंदी पर कहा कि नीतीश कुमार शराबबंदी का झुनझुना लेकर देश में घूम रहे हैं जबकि शराबबंदी ने बिहार में अपना स्वरुप बदल कर होम डिलीवरी का रुप ले लिया है जो की सरकार के संरक्षण में फल फूल रहा है। गिरिराज सिंह ने कहा बालू का अवैध उठाव और शराब की होम डिलीवरी दोनों पर सरकार का संरक्षण है। नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि सात निश्चय के नाम पर नीतीश अपनी ब्रांडिंग कर रहे हैं।
बिहार के लोगों से उन्होंने बड़ी-बड़ी बातें और बड़े बड़े बाड़े किये थे । लेकिन ये बातें और बादें अब रोजगार भ्रष्टाचार और दुराचार में बदल गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार सारे वादों को भूल गए हैं जो उन्होंने बिहार के लोगों से किया था। इतना जान लीजिये की अब इस सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। उन्होंने कहा कि वह तुष्टिकरण के विरोधी हैं।बड़े भाई और छोटे भाई की सरकार तुष्टिकरण की बात करती है। अब आप ही बताइये वे जाति की बात करें तो सेक्यूलर और हम धर्म की बात करें तो कम्यूनल ये खान की बात है । गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में विकास और सामाजिक समरसता के लिए एक जनसंख्या नियंत्रण क़ानून होना जरूरी है ।