-- Advertisements --
मोकामा विधायक अनंत सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के विरुद्ध बयान देने के मामले में बिहार के गया के कोर्ट से उन्हें जमानत दे दी गयी है । सर्वोच्च न्यायालय द्वारा हाल ही में उनपर लगे सीसीए एक्ट को खरिज किया गया था जिसके कारण बाहुवली अनंत सिंह को अबतक जेल से बाहर नहीं किया गया था । गया न्यायालय के फैसले की कॉपी फैक्स द्वारा शाम तक पटना बेउर जेल भेज दी जायेगी जिसके बाद शुक्रवार शाम तक अनंत सिंह के जेल से बाहर निकलने की उम्मीद जताई जा रही है ।गौरतलब है इसके पहले अनंत सिंह को उनपर लगे सारे माामलों में जमानत मिल चुकी है।
-- Advertisements --