लालू के बेटी-दामाद के 3 ठिकानों पर छापेमारी, ED ने कसा शिकंजा

0
1764
-- Advertisements --

राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के ठिकानों पर शनिवार की सुबह प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की. दिल्ली में सुबह करीब 9.30 बजे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी मीसा भारती के फॉर्म हाउस सहित तीन ठिकानों पर पहुंची. बताया जा रहा है कि करोड़ों के बेनामी संपत्ति मामले में ही यह कार्रवाई हुई है.

गौरतलब है कि सीबीआई की टीम शुक्रवार करीब साढ़े सात बजे ही राबड़ी देवी के आवास पर पहुंच गई थी. सीबीआई ने पूरे घर की तलाशी ली और फिर राबड़ी देवी और तेजस्वी से लंबी पूछताछ की.

लालू समेत करीबियों के 12 ठिकानों पर सीबीआई छापे…
लालू यादव सहित उनके करीबियों के 12 ठिकानों पर सीबीआई ने शुक्रवार को छापेमारी की थी. सीबीआई ने पुरी में रेलमंत्रालय के तहत आईआरसीटीसी द्वारा संचालित चाणक्य बीएनआर होटल के लिए जारी टेंडर में धांधली के मामले में मामला दर्ज किया है. लालू उस दौरान साल 2006 में रेलमंत्री थे.

एक दिन में लालू ने की तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस…
घर और करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद लालू यादव ने एक के बाद एक तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिस जमय सीबीआई छापेमारी कर रही थी, लालू यादव राँची कोर्ट में पेशी के लिए गए थे. पेशी के बाद लालू ने एक के बाद एक तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई नरेंद्र मोदी, अमित शाह और आरएसएस के इशारे पर साजिश के तहत की गई है. वह डरने वाले नहीं है. मिट्टी में मिलने तक संघर्ष करते रहेंगे.

कांग्रेस ने कहा बदले की कार्रवाई, नीतीश ने साधी चुप्पी…
लालू यादव के घर पर सीबीआई के छापे पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसे बदले की कार्रवाई बताया था. हालांकि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में चुप्पी साधे रखी. इस दौरान उन्होंने राजगीर में आला अधिकारियों के साथ एक विशेष मीटिंग जरूर की.

शुक्रवार को राबड़ी-तेजस्वी से साढ़े पांच घंटे हुई पूछताछ…

शुक्रवार की सुबह लालू याद के घर पहुंची सीबीआई ने राबड़ी देवी, उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से करीब साढ़े पांच घेट तक पूछताछ की. इस दौरान उनसे कई कागजातों पर जानकारी ली गई.

-- Advertisements --