लालू पुत्री मीसा के CA के खिलाफ ईडी ने दाखिल किया चार्जशीट

0
747
-- Advertisements --

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को लालू यादव की बेटी और राजद से राज्यसभा सांसद मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल के खिलाफ धन शोधन मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है. सूत्रों के अनुसार, आरोप-पत्र विशेष अदालत के न्यायाधीश नरेश कुमार मल्होत्रा की अदालत में दाखिल किए गए हैं. मामले की अगली सुनवाई 9 अगस्त को होगी.

ईडी ने सीए राजेश अग्रवाल, व्यवसायी भाइयों सुरेंद्र जैन व वीरेंद्र जैन और अन्य कंपनियों सहित 35 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है. अग्रवाल पर जैन बंधुओं, सुरेंद्र जैन और वीरेंद्र जैन की मदद से संदिग्ध लेनदेन के जरिए काले धन को सफेद करने का आरोप है. ईडी ने जैन बंधुओं को 20 मार्च को गिरफ्तार किया था. ईडी ने मई में इस मामले में अपना पहला आरोप-पत्र दायर किया था. इसके बाद 22 मई को अग्रवाल को गिरफ्तार किया था.

मीसा के पति को भी मदद पहुंचाने का आरोप
राजेश अग्रवाल पर कुछ लेनदेन के साथ मीसा भारती के पति की कंपनी ‘मिशैल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड’ को भी मदद पहुंचाने का आरोप है. गौरतलब है कि ईडी ने 10 जुलाई को राजद सांसद मीसा भारती को समन जारी किया था. अधिकारियों ने कहा था कि उनके पति शैलेश कुमार को भी इस मामले में तलब किए जाने की संभावना है.

(इनपुट आईएएनएस से)

-- Advertisements --