जमीन खरीदने वालों के लिए सुनहरा अवसर, फूलवारी शरीफ पटना में जनआवासीय योजना

0
3381
-- Advertisements --

पटना : क्रिएस्टेट इन्फ्रास्ट्रक्चर, क्रिएस्टेट सिटी, अल-मदीना, सबदलपुरम और विवेक विहार की अपार सफलता के बाद प्रत्येक परिवार की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए क्रिएस्टेट, पटना  ने अपनी नई प्रोजक्ट ‘जन आवासीय योजना’ पेश की है। शहर के शोर-गुल से दूर शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं प्रदूषण रहित वातावरण में कंपनी नई आवासीय परियोजना लेकर आई है, जिसका नाम है जन आवासीय योजना । एम्स, पटना  से महज 6 किलोमीटर और एनएच-98 से 200 मीटर की दूरी पर 12.5 एकड़ जमीन में जन आवासीय योजना का निर्माण किया जा रहा है। 3 अक्टूबर से 3 दिसंबर तक कंपनी इसके लिए आवेदन ले रही है। कुल एक हजार आवेदन लिए जाएंगे, जिसमें लॉटरी द्वारा  300 आवेदनों को चुना जाएगा। 500 रुपए के आवेदन फाॅर्म के साथ पांच हजार रुपए जमा करने होंगे। जिनके आवेदन लॉटरी में नहीं चुने जाएंगे उनका पैसा लौटा दिया जाएगा। कंपनी के निदेशक रणजीत कुमार सिंह  के मुताबिक प्लॉट के आकार का  कीमत काफी सहज हैं, ताकि सबको घर मिल सके। ब्याज मुक्त 3200 के आसान किश्तों में  कुल 36 किश्त में पूरी कीमत चुकाने की व्यवस्था है।

-- Advertisements --