राबड़ी देवी के विवादित बोल , ये क्या बोल गईं PM मोदी को

0
1443
-- Advertisements --

पटना: पटना में राजद के अधिवेशन के दौरान राबड़ी देवी ने बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय के बयान पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बात कही. उन्होंने कहा कि ”भाजपा वाले बोलते हैं कि मोदी की तरफ उठने वाली उंगली और हात को काट देंगे. मैं कहती हूं कि हिम्मत है तो काटो हाथ, नरेंद्र मोदी को पता नहीं कि हाथ काटोगे तो बिहार में गला काटने वाले भी बहुत लोग हैं. राबड़ी ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए कहा कि जो लोग हाथ काटने की बात कर रहे हैं वो अपना गर्दन कटवाने के लिए तैयार रहें.

उन्होंने कहा कि “नरेंद्र मोदी का पार्टी और बीजेपी का पार्टी के लोग बोलता है कि जो उंगली उठाएगा नरेंद्र मोदी पर उसका उंगली तोड़ देंगे, उसका हाथ काट देंगे, काट के दिखावे. पूरा देश भर के लोग और बिहार भर के लोग के लोग चुप बैठे रहेगा क्या, उनका भी हाथ काटने वाला बहुत लोग खड़ा है. नरेंद्र मोदी के हाथ काटने वाला और गला काटने वाला बहुत लोग खड़ा है. इसलिये जितना केस मुकदमा करना है करो, जेल भेजना है सब के एक साथ भेज दो, बिहार के जनता सब जेल में चला जायेगा. जब लालू यादव जेल में जायेगा और उसका खानदान जेल में जायेगा तो बिहार के लोग थोड़िये चुप बैठा रहेगा. जेल में जगह नहीं रहेगा रहने के लिये. आप क्या समझते हैं भारत सरकार”

गौरतलब है कि बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अगर कोई अंगुली या हाथ उठता है, तो उसे काट डालना चाहिए. यहीं नहीं, इस बयान की आलोचना होने पर भी उन्होंने इससे पीछे हटने की जगह सिर्फ यही कहा कि उन्होंने मुहावरा इस्तेमाल किया था. बिहार से सांसद नित्यानंद राय सोमवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की मौजूदगी में ओबीसी समुदाय को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री की प्रशंसा करने के दौरान यह बात कही.

-- Advertisements --