आज शाम नीतीश कैबिनेट का विस्तार संभव, 35 मंत्रीयों के शपथ लेने की संभावना

0
831
-- Advertisements --

बिहार में नीतीश कुमार और सुशील मोदी की नेतृत्व वाली नई सरकार के गठन के बाद आज (शनिवार) मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. शाम को पांच बजे राजभवन में बिहार के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी जदयू और एनडीए खेमे के मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद नई सरकार बन चुकी है. सदन में सरकार ने विश्वास मत भी हासिल कर लिया है. अब बारी है मंत्रिमंडल विस्तार की. इसका आज ऐलान होने की संभावना है. ऐलान से पहले पटना में नीतीश कुमार के घर पर बैठक हुई.

सूत्रों से मिला जानकारी के मुताबिक आज कुल 35 मंत्रियों को शपथ दिलायी जाएगी. सरकार में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) भी शामिल होगी. जेडीयू के अधिकांश पुराने मंत्रियों को ही जगह मिलने की संभावना है.

अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक एनडीए कोटे से 16 जबकि जेडीयू कोटे से 19 लोगों कों मंत्री बनाया जाना है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सरकार में शामिल नहीं होंगे. मांझी खुद शुक्रवार को इस बात की घोषणा कर चुके हैं. सराकर में लोजपा और आरएलएसपी दोनों से एक-एक मंत्री शामिल होंगे.

बीजेपी की तरफ से नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार, मंगल पांडे, रजनीश कुमार और ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू शपथ ले सकते हैं, वहीं जेडीयू की तरफ से विजेंद्र प्रसाद यादव, लल्लन सिंह, लेसी सिंह, जयकुमार सिंह, श्रवण कुमार, पी के शाही और रणवीर नंदन शपथ ले सकते हैं. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी भी नीतीश के मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा एलजेपी और आरएलएसपी से एक-एक मंत्री होंगे.

जानकारी के मुताबिक जीतनराम मांझी मुख्यमंत्री रह चुके हैं और अब नीतीश सरकार में मंत्री बनने से बतौर पूर्व सीएम मिली सुविधाएं उनसे छिन सकती है और इससे भी बड़ी बात है कि क्या सरकार में उन्हें बड़ा मंत्रालय मिलेगा क्योंकि हम पार्टी के सिर्फ एक विधायक है.

ये भी चर्चा है कि जीतन राम मांझी राज्यपाल बनने की फिराक हैं. वो कई बार प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात भी कर चुके हैं. बिहार विधानसभा में हम पार्टी के एक, रालोसपा के 2 और लोजपा के 2 विधायक हैं. लोजपा से पशुपति नाथ पारस और रालोसपा से सुधांशु कुमार नीतीश सरकार में मंत्री बन सकते हैं.

-- Advertisements --