मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत हुई खराब , सभी कार्यक्रम को किया गया रद्द

0
1252
-- Advertisements --

बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबयीत खराब हो गई है लिहाजा वो आज किसी कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे. मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक भी स्थगित कर दी गई है.तथा शिक्षा विभाग के गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम में भी शामिल नहीं होंगे.

प्राप्त सुचना के आधार पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है तथा वे अपने सरकारी आवास पर आराम कर रहे हैं. हालांकि कुछ अधिकारियों और नेताओं से मुलाकात करने की सूचना है.

मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में एजेंडो के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन सूत्रों के मुताबिक बैठक में रुटिन मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना थी. उधर, ज्ञात हो कि बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र 28 जुलाई से शुरू हो रहा है.

-- Advertisements --