बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2018 की वार्षिक परीक्षा में 50 फीसदी प्रश्न वस्तुनिष्ठ के होंगे। इन प्रश्नों के उत्तर अब परीक्षार्थियों को OMR के माध्यम से देना होगा। इसके तहत 100 अंक वाले विषय के साथ 70 अंकों वाले प्रैक्टिकल विषय भी शामिल हैं। यह जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दी।
श्री किशोर ने बताया कि अब तक 40 फीसदी वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते थे। लेकिन अब इसे बढ़ा कर 50 फीसदी कर दिया गया है। बिहार बोर्ड पहली बार मैट्रिक, बारहवीं साइंस और तमाम भाषा वाले विषयों में OMR शीट लागू करने जा रहा है। नए नियम में 100 अंकों वाले विषयों में 50 प्रश्न एक अंक के होंगे। इसके उत्तर के लिए चार विकल्प होंगे। उत्तर OMR पर भरना होगा। 70 अंक वाले प्रैक्टिकल विषय में 35 प्रश्न एक अंक पर आधारित रहेगा। इसके अलावा दो-दो अंकों के लघु उत्तरीय और पांच-पांच अंकों के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे। ‘अथवा’ वाले प्रश्न की बढ़ी संख्या मैट्रिक और इंटरमीडिएट के 2018 के परीक्षार्थियों के लिए एक और राहत बिहार बोर्ड ने दी है। हर विषय में ‘अथवा’ वाले प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी गयी है। लघु उत्तरीय प्रश्न में 50 फीसदी प्रश्नों में ‘अथवा’ वाले प्रश्न होगे। वहीं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न में 100 फीसदी अथवा वाले प्रश्न होंगे। यानी लघु उत्तरीय में अगर 15 प्रश्न होंगे तो उसमें से 10 प्रश्न का उत्तर देना होगा। त्रुटि कम करने के लिए जारी होगा डमी एडमिट कार्ड एडमिट कार्ड में कम से कम त्रुटि हो, उसके लिये समिति पहली बार परीक्षार्थियों को डमी एडमिट कार्ड जारी करेगा।
जहां से परीक्षार्थी का रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फार्म भरा जा रहा है, यह ऑनलाइन उस पोर्टल पर जारी होगा । यहां पर स्कूल के प्राचार्य संबंधित छात्र को उनका एडमिट कार्ड दिखा कर कंफर्म करेंगे । अगर एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि होगी तो उसे तुरंत बोर्ड से संपर्क करना होगा। सैंपल एडमिट कार्ड दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक परीक्षार्थी को मिलेगा।पास प्रतिशत बढ़ाने के लिए हुआ बदलाव मैट्रिक और इंटर में परीक्षा पैटर्न में बदलाव के पीछे समिति का मकसद पास प्रतिशत बढ़ाना और अच्छा अंक देना है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव आनंद किशोर ने बताया कि वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की संख्या अधिक रहेगी तो पास प्रतिशत बढ़ेगा। इसके अलावा मार्क्स भी अधिक आयेंगे।
– सेंटअप परीक्षा नए पैटर्न पर…
मैट्रिक और इंटर के नए परीक्षा पैटर्न से परीक्षार्थी सही से परिचित हो पाएं, इसके लिए सेंटअप परीक्षा भी नए पैटर्न पर ही ली जायेगी। नए पैटर्न पर ही प्रश्न पत्र तैयार हो इसके लिए बोर्ड 1 नवंबर को इंटर और 7 नवंबर को मैट्रिक का प्रश्न पत्र तैयार कर सभी जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध करवायेगा। इस प्रश्न पत्र पर सेंटअप परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार किये जाएंगे।
– नवंबर में जारी होगा दस सेट का मॉडल प्रश्न पत्र…
नए पैटर्न की जानकारी देने के लिए बिहार बोर्ड नवंबर में ही मॉडल प्रश्न पत्र भी जारी करने जा रहा है। 10 सेट के मॉडल प्रश्न पत्र को बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया जायेगा। इससे परीक्षा की तैयारी में छात्रों को मदद मिलेगी।
-अनुमंडल स्तर पर होगा प्रैक्टिकल का केंद्र…
बिहार विद्यालय परिक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक दोनों में ही प्रैक्टिकल परीक्षा का होम सेंटर समाप्त कर दिया है। प्रैक्टिकल के लिए अनुमंडल स्तर पर ऐसे विद्यालयों का चयन किया जायेगा जहां पर साइंस लैब की व्यवस्था होगी। इसमें कौन-सा विद्यालय चयनित होगा, इसकी जिम्मेदारी संबंधित जिले के जिलाधिकारी को दी गई है।