पटना:अपनी मां के अवैध संबंध से परेशान बेटी ने एक ऐसी साजिश रची जिससे पुलिस वाले भी हैरान रह गए. आखिर जिस मां ने उसे जन्म दिया उसकी उसी बेटी ने उसके टुकड़े-टुकड़े कर उसके शव को तीन अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगाया जो की लगाना कोई आसान काम नहीं था. इस नृशंस और क्रूरता की हद पार कर देने वाली वारदात में महिला के बेटी के साथ उसका दामाद , उसका पति और दोस्त भी शामिल थे. आखिरकार पटना के एसएसपी मनु महाराज ने हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लिया. जिसमें एक फ्लैक्स बैनर के टुकड़े ने अहम रोल निभाया.फ्लैक्स बैनर पर स्थानीय पते के साथ फ्रेंडस क्लब प्रिंटिंग का नाम दर्ज था. पुलिस ने जांच के लिए इसी का सहारा लेते हुए तफ्तीश शुरू कर दी.
चार दिन पहले पटना से गया को जानेवाली पैसेंजर ट्रेन में एक बोरे में बंद एक महिला की लाश मिलने से लोग सकते में थे . उस बोरे में महिला का कटा हुआ सिर था. उसके चंद घंटों बाद इस रूट पर परसा के पास एक और बोरा मिला. उसमें जिस्म के कुछ और अंग थे. अंत में पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में भी महिला के अंग के कुछ और टुकड़े मिले. पहले तो पुलिस इसे अलग-अलग घटना मान कर जांच कर रही थी.
पुलिस जांच के दौरान बोरे में एक ही जैसे बैनर के टुकड़े मिलने से पता चला कि यह एक ही महिला के अंग हैं. पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से जब तीन स्थान के टुकड़े को जोडा तो पता चला कि गीता देवी की लाश है. जांच आगे बढ़ी तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. पता चला कि पटना में एक बेटी ने अपनी मां को खाने पर बुलाकर उसकी हत्या करवा दी. घटना पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र के कुसुमपुर की है.
यहां पूनम देवी नाम की महिला ने अपनी मां गीता देवी को मसौढ़ी से अपने घर चिकेन खाने के लिए बुलाया. उसने अपनी मां के खाने में नींद की दवा मिलकर उसे बेहोश कर दिया. इसके बाद उसके पति और उसके साथी ने मिलकर धारदार हथियार से पूनम की मां के तीन टुकड़े कर बोरे में भर लिया. इसे तीन अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तीन हथियार भी बरामद किए हैं.
हत्या की वजह पूनम की मां गीता देवी के अरमान नामक एक व्यक्ति के साथ नाजायज संबध थे. पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी एक फलैक्स बैनर के जरिए सुलझाया. प्लास्टिक के जिस बैनर में गीता देवी के शव के टुकड़े थे, उसमे फ्रैंड्स क्लब, कुसुमपुर परसा बाजार का पता लिखा था. पूनम ने भी अपना गुनाह भी कबूल किया. पुलिस ने पूनम, उसके पिता और उसके पति के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है